अब स्पेन की ‘यह’ मंत्री भी कोरोना से पीड़ित, सुरक्षा परिषद छोटे स्‍तर पर करेगी अपने कार्यक्रमों का आयोजन

0

 एन पी न्यूज 24– चीन की जानलेवा उपज कोरोना वायरस ने चारों तरफ खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. कई देशों के लोगों के साथ सुरक्षा में रहने वाले बड़े पॉलिटिशियन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ईरान के स्वाथ्य मंत्री के बाद अब स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोन्टेरो भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोन्टेरो को उनके साथी और उप प्रधानमंत्री पैब्लो इग्लेसियास को एहतियात के तौर पर अलग रखा जाएगा. साथ ही सरकार ने अपने सभी मंत्रियों की जाँच कराने का फैसला लिया है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिए मार्च में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रमों को छोटे स्‍तर करने का ऐलान किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.