Pimpri Murder Case | पिंपरी : पारिवारिक कारणों से बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pimpri Murder Case | पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाकर इसे आत्महत्या बताकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया. मृतक का नाम हुजूर मोहम्मद सैय्यद (उम्र-32) है. इस मामले में हुजूर की पत्नी व उसके बड़े भाई को आलंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना रविवार 28 अप्रैल की रात पौने बारह बजे चऱ्होली खुर्द में हुई. (Pimpri Murder Case )

मृतक हुजुर की पत्नी मदिना हुजुर सय्यद (उम्र-28, नि. थोरवे बस्ती चऱ्होली खु., मूल नि. मु.पो. मासाला खु., ता. तुलजापुर, जि. धाराशिव), बड़े भाई फिरोज मोहम्मद सैय्यद (उम्र-38, नि. मु.पो. मासाला खु., ता. तुलजापुर, जि. धाराशिव) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक ए.पी. लोहार ने आलंदी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल साली से मिली जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक ए.पी. लोहार नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर थे तभी जानकारी मिली कि चऱ्होली खु. के थोरवे बस्ती एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. इसके अनुसार शिकायतकर्ता व उनके सहकर्मी घटनास्थल गए. इस दौरान मृतक हुजूर सय्यद की पत्नी ने बताया कि, उसके पति ने खुद को चोट पहुंचाकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस घटनास्थल का पंचनामा कर रही थी तभी शव पर मौजूद जख्म, घटनास्थल की परिस्थिति, मृतक की स्थिति व बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार हुजूर सैय्यद द्वारा आत्महत्या नहीं करने का पता चला. हुजूर सैय्यद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की तस्वीर सामने आई. इसके बाद सबूत नष्ट करने के लिए आरोपी मदिना ने घटनास्थल पर बिखरे खून को पोंछ कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया. पुलिस ने उसकी बेटी का बयान लेकर हुजुर सैय्यद की पत्नी मदिना सैय्यद व बड़े भाई फिरोज सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी है. प्राथमिक जांच में पारिवारिक कारणों से आरोपियों ने हुजूर सैय्यद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की जानकारी सामने आई है. हत्या करने के बाद आरोपियों ने सबूत को नष्ट कर दिया. साथ ही हथियार को भी ठिकाने लगा दिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच शुरू होने की जानकारी जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल साली ने दी है.

PM Modi Sabha In Pune | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधियों पर गंभीर आरोप, AI के जरिए वीडियो बनाकर अनहोनी करने की साजिश

Kidnapping Case Pune Crime | पुणे रेल्वे स्टेशन से अपहृत हुए बच्चे को बंडगार्डन पुलिस ने कर्नाटक से कराया मुक्त, दो लोग गिरफ्तार (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.