कोरोना इतना खतरनाक है… दौड़ लगा रहे शख्स के फेफड़े फटे, बाएं से दाएं खिसका दिल, नहीं पहना था मास्क

0

बीजिंग. एन पी न्यूज 24 – दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना के संक्रमण की अभी पूरी भयावहता सामने नहीं पाई है। एक –एक कर आ रहे इसके परिणाम हैरत में डाल रहे हैं। वुहान में बीते दिनों मास्क पहन कर रनिंग कर रहे एक शख्स के फेफड़े दबाव के चलते फट गए और फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। 26 वर्षीय ये व्यक्ति करीब तीन मील तक दौड़ चुका था। अचानक उसके फेफड़ों पर दबाव बढ़ गया और वह बेहोश हो गया। फिलहाल इस शख्स के फेफड़ों की तीन अहम सर्जरी की गयीं हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक मास्क पहन कर रनिंग करने के चलते उसके बाएं फेफड़े में छेद हो गया था और वहां से हवा निकलने लगी थी। इस दबाव का असर दिल पर भी पड़ा और वह भारी दबाव के चलते बाएं से दाएं खिसकने लगा, जिससे फेफड़ों को और भी ज्यादा नुकसान है। इससे पहले भी 14 साल के एक लड़के की मास्क पहन कर रनिंग करने के चलते कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। बीजिंग में मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त करने के पीछे यही वजह मानी जा रही है।

फेफड़े पंक्चर हो गए थे :  डॉक्टर्स के मुताबिक मास्क पहन कर रनिंग करने से फेफड़ों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता है और ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाती। ऐसे रनिंग करने से फेफड़ों को क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है और वे जवाब दे देते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक फेफड़े पंक्चर हो जाने की स्थिति को न्यूमोथ्रोक्स कहा जाता है। इसमें फेफड़े पंक्चर हो जाते हैं और हवा फेफड़े और चेस्ट वॉल के बीच में भर जाती है। इसके बाद आदमी के फेफड़े कम करना बंद कर देते हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। इस स्थिति में इंसान की मृत्यु हो जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.