समुद्री तूफान के पहले जापान की धरती हिली, फुकुशिमा प्रांत में 5.3 तीव्रता का भूकंप

0

टोक्यो. एन पी न्यूज 24 – समुद्री तूफान की आहट के बीच जापान के फुकुशिमा प्रान्त में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस हुआ। उसकी तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल तक नापी गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। बताया गया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तट से दूर था, जिसका उपरिकेंद्र 50 किमी नीचे गहराई में था।” अभी तक मौसम एजेंसी ने अपतटीय क्षेत्र में भूकंप के बाद कोई सुनामी की चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है।

भूकंप में अभी तक कोई भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है। जापान के परमाणु प्रहरी ने अभी तक फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र या पड़ोसी मियाके प्रान्त में ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयत्र में अनियमितता या असामान्यता के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। जापान में आया यह भूकंप कहीं संकेत तो नहीं कि इस पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर भू-गर्भीय हलचल होने वाली है। समुद्री तूफान से होने वाले नुकसान के पहले जापान में आए भूकंप के अध्ययन में भू-वैज्ञानिक लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.