ब्रिटेन के बाद अब रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन से करेंगे काम

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में हर दिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। दुनिया में अब तक 32 लाख 76 हजार 139 लोग कोरोना संक्रमित हैं। जबकि दो लाख 31 हजार 884 की मौत हो चुकी है। राहत की खबर यह है कि 10 लाख लाख 33 हजार 115 ठीक हो चुके हैं। इस बीच रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बोरिस जॉनसन अब ठीक हो चुके हैं। 54 वर्षीय मिशुस्तीन फ‍िलहाल वह आइसोलेशन में हैं।

प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने कहा, ‘मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं सेल्फ आईसोलेशन में जा रहा हूं। ये बेहद जरूरी है ताकि मेरे साथी सुरक्षित और स्वस्थ रहें। मैं आंद्रे बेलोस्योव को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाता हूं। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।’

रूस : संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े –
रूस में गुरुवार को 7099 नए मामलों की पुष्टि हुई। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 498 हो गई है। यहां ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। संक्रमण के मामले में रूस अब आठवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। ब्रिटेन मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.