पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Aranyeshwar Pune Crime | मजाक मस्ती में एक युवक के पैर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना पुणे के अरण्येश्वर परिसर में हुई है. इस घटना में युवक जख्मी हो गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. यह घटना 18 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे अण्णाभाऊ साठेनगर, अरण्येश्वर रोड में हुई थी. इस मामले में सहकारनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Aranyeshwar Pune Crime)
इस हादसे में बापू जालिंदर खिलारे (उम्र-30, नि. अण्णाभाऊ साठे नगर, अरण्येश्वर) जख्मी हो गए है. उन्होंने इस मामले में गुरुवार 25 अप्रैल को सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर शुभम पवार और मयुर भुंबे (दोनों नि. अरण्येश्वर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता की एक दूसरे से पहचान है.
18 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे बापू खिलारे ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान अरणेश्वर रोड पर उसकी पहचान का अनिकेत कांबले बाइक की टंकी में पानी जाने की वजह से पेट्रोल और पानी बाहर निकाल रहा था. इस दौरान आरोपी वहां रुका था. बापू खिलारे वहां पहुंचा. आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे के साथ मजाक मस्ती करने लगे.
आरोपी शुभम ने माचिस की तीली को आग लगाकर शिकायतकर्ता के पैर पर डालकर जला दिया.
शिकायतकर्ता पर इसका कुछ असर न होता देखकर आरोपी मयुर भुंबे बाल्टी में निकाला पेट्रोल बापु खिलारे के पैर पर डाल दिया. जबकि शुभम ने जलती हुई तीली शिकायतकर्ता के पैर पर डाल दी. इस वजह से पेट्रोल में आग लगने से पैर जलने लगा. यहां पर मौजूद अन्य लोगों ने आग बुझाई. आग लगा देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना में बापू खिलारे जख्मी हो गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Kondhwa Police Pune | मकोका मामले में फरार आरोपी को कोंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pune Lok Sabha Election 2024 | बगैर गाजे बाजे के वसंत मोरे ने किया नामांकन!
Leave a Reply