कोरोना की डरावनी सूरत…पेरिस के पानी में मिले वायरस, 27 में से चार सैंपल पॉजिटिव

0

पेरिस. एन पी न्यूज 24 – फ्रांस की राजधानी पेरिस से बहुत ही डरावनी खबर आ रही है। वहां के पानी में कोरोना वायरस का पता चला है, हालांकि राहत यह रही है कि उसका उपयोग पीने के लिए नहीं किया जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना के बेहद बारीक निशान पानी में देखने को मिले हैं। इस पानी का उपयोग शहर की सड़कों को साफ करने के लिए और पार्क और बगीचों में पानी डालने के लिए किया जाता है। पेरिस वॉटर अथारिटी की लैब ने राजधानी पेरिस के आसपास के एकत्र किए गए 27 सैंपल में से चार में इस वायरस का पता लगाया है। ऐहतियात इसे बंद कर दिया गया है। मुख्य पर्यावरण अधिकारी ब्लाउल ने बताया कि शहर में पेयजल की सप्लाई पूरी तरह से अलग नेटवर्क से की जाती है, इसलिए पीने के पानी में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। ये पानी सीन नदी और नहर से लिया गया है। कोरोना वायरस का पता लगने के बाद अब इस पानी की सप्लाई को पूरी तरह से रोक दिया गया है। ब्लाउल ने बताया पानी के खतरे के बारे में रीजनल हेल्थ एजेंसी को बता दिया गया है।
संक्रमित पानी की सप्लाई रोकी गई गैर-पेयजल पानी की सप्लाई में कोरोना वायरस का पता चलने के बाद शहर में उसकी सप्लाई रोक दी गई है और सार्वजनिक स्थलों पर फिलहाल पेयजल नेटवर्क से मिलने वाले पानी का ही उपयोग शुरू कर दिया गया है। वैसे फ्रांस में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा है। रविवार को 11 दिन बाद वहां आईसीयू में जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। यही नहीं पिछले एक महीने में वहां नए मरीजों के मामले में होने वाले इजाफे में भी कमी दर्ज की गई है और रविवार को 2,000 से महज कुछ ज्यादा नए केस ही सामने आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.