कोरोना वायरस : इटली में कोरोना से मौत का तांडव जारी, 48 घंटे में 717 की मौत

0

बेंगलूरु : एन पी न्यूज 24 –  कोरोना वायरस से पूरी दुनिया समेत देश भर में उथल-पुथल मचा हुआ है। लोग तरह-तरह के बचाओं कार्य कर रहे है। भारत में यह अकड़ा 126 तक पहुंच गया है। बात करें दुनिया की तो चीन के बाद इटली में ही कोरोना का सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाद इटली ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं।

हर दिन यहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 349 और मौत हुई हैं, जिसके साथ ही कुल आंकड़ा 2 हजार से ज्यादा पहुंच गया है। एक खबर के मुताबिक, इटली और ईरान के बाद सबसे ज्यादा  नुकसान स्पेन में हुआ है। यहां 7000 से ज्याद लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 292 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया के कई दिग्गज इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री से लेकर ईरान के उप राष्ट्रपति भी शामिल हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी बेगोना गोमेज का नाम भी जुड़ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.