इटली में फंसे महाराष्ट्र के 2 छात्रों ने लगाई गुहार, हमें बचाए सरकार  

0

नागपुर. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में अमरावती जिले के दो छात्र फंस गए हैं. प्रणव वेराले और सूरज बुंदेले मिलान एयरपोर्ट पर रोके जाने के चलते बुधवार से वहीं फंसे हुए हैं. उन्होंने स्थानीय सांसद नवनीत राणा के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है. नागपुर में रहने वाले प्रणव के रिश्तेदार गोविंद वेराले ने  बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दोनों छात्रों ने दो फरवरी को एअर इंडिया से टिकट बुक की थी और दोनों को बुधवार को मिलान एयरपोर्ट से विमान पर सवार होना था.  टिकट बुक कराते समय विमान कंपनी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब वह मिलान एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दोनों छात्रों से ‘कोरोना वायरस का नेगेटिव प्रमाणपत्र’ पेश करने के लिए कहा गया.  महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 11 मामलों की पुष्टि हुई है. पुणे में 100 से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए और इनकी रिपोर्ट्स आना बाकी है. नागपुर में एक संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती है, जो तीन दिन पहले ही अमेरिका से आया था. इस मरीज की भी अभी रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, मुंबई में 2 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं.भारत में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 60 से ज्यादा मामले की पुष्टि की जा चुकी है. सरकार ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों को विदेश यात्रा से बचने के लिए कहा गया है. डब्ल्यूएचओ ने वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.