‘कोरोना’ के खिलाफ जंग में दुनिया के Top 10 नेताओं में सबसे आगे ‘नरेंद्र मोदी’

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा गया है। हजारों लोगों की मौत हो रही है। भारत की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गयी है। जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले में यह मौत कम है। पूरी दुनिया आज भारत की स्थिति बेहतर है ऐसा कह रहे है। कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है।

एक खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के प्रयासों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। अब इसी कड़ी में कोरोना को नियंत्रित करने में दुनिया के बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी टॉप पर आ गया है। अमेरिकी डाटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने अमेरिका में पड़ रहे कोरोना वायरस के प्रभाव पर रिसर्च की है। इसमें यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है किस देश के राष्ट्राध्यक्ष अपने यहां कितने कारगर तरीकों से कोरोना से निपट रहे हैं।इस रिसर्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना दुनिया के 10 बड़े देशों के नेताओं के साथ की गई है। इन दस बड़े देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की लिस्ट में भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर हैं।  मॉर्निंग कंसल्ट ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और अमेरिका से बाहर का डाटा इकट्ठा किया है। इसी डेटा के आधार पर पीएम मोदी कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले 10 बड़े राष्ट्राध्यक्षों में नंबर एक पर हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर हैं तो वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम इसमें शामिल ही नहीं है।

कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल –
– भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी +68
– मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर  +36
– ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन +35
– ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन +26
– कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  +21
– जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल +16
– ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो +8
– अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप  -3
– फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  -21
– जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे -33

Leave A Reply

Your email address will not be published.