फेसबुक-रिलायंस जियो में 43, 574 करोड़ की बड़ी डील, 9.99 फीसदी FB की हिस्सेदारी

0

मुंबई :  एन पी न्यूज 24 – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बुधवार सुबह रिलायंस जियो में बड़ा निवेश का ऐलान किया है। कंपनी जियो में 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश की है। इस तरह फेसबुक रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा, ‘आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में फेसबुक के 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा करते हैं।’ इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है

 

 

 

 

इस डील पर रिलांयस ने कहा –
जियो के मुताबिक, एक छोटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया में तकनीकी कंपनी द्वारा ये सबसे बड़ा निवेश है। यहां तक कि भारत के तकनीकी क्षेत्र में एफडीआई के तरह सबसे बड़ा निवेश है। इस डील पर रिलांयस ने कहा कि ‘हमारा फोकस भारत के 60 मिलियन छोटे-बड़े बिजनेस, 120 मिलियन किसानों, 30 मिलियन छोटे व्यापारियों और लाखों छोटे उद्यमों पर होगा।’

फेसबुक की ओर से जारी किया गया बयान –
फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘जियो ने भारत में बड़े बदलाव लाए हैं, इससे हम उत्साहित हैं। जियो महज चार साल से भी कम समय में 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया। इसलिए हम जियो के साथ मिलकर भारत में और ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ बता दें कि साल 2016 में फ्री वॉयस कॉल और सस्ता इंटरनेट डेटा के साथ लॉन्च हुई रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है।  388 मिलियन ग्राहकों के साथ जियो देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। भारत में हर 5 स्मार्टफोन यूजर्स में से तीन यूजर्स जियो नेटवर्क पर हैं।

 

 

 

डील पर जुकरबर्ग ने कही ये बात –
इस डील को लेकर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन मैं भारत में अपने काम पर एक अपडेट साझा करना चाहता हूं। हम रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।  जुकरबर्ग ने आगे कहा कि भारत एक बड़े डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। इस बदलाव के लिए रिलायंस जियो जैसे प्लेटफॉर्म ने करोड़ों भारतीय लोगों या छोटे व्यवसायों को डिजिटल मोड से जोड़ा है।  वर्तमान दौर में ये काफी अहम भी है। भारत में 6 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लाखों लोग नौकरियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.