कोरोना पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, बोले- लोगों को मारे या ना मारे ‘कंगाल’ जरूर करके छोड़ेगा

0

इस्लामाबाद .एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हर दिन हजारों की मौतें हो रही है। इस संकट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में विचार साझा किए। उन्होंने इस महामारी के असर के बारे में लिखा कि यह महामारी जितना लोगों के मारेगी नहीं उससे ज्यादा कंगाल करके छोड़ेगी।

 

 

 

 

 

इससे कुछ दिन पहले शोएब ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के लोगों से जंक फूड खाने से मना करते हुए उनको बेहतर खाने के आदत का पालन करने की सलाह दी थी। वहीं पाकिस्तान में इंटरनेट पर डॉक्टर बने लोगों द्वारा दी जा रही गलत जानकारी देने वालों को भी ऐसा करने से मना किया था। साथ ही अख्तर ने पाकिस्तान की जनता को लॉकडाउन को छुट्टी समझने पर फटकार भी लगाई।

इससे पहले उन्होंने चीन के लोगों के खाने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्लियां कैसे खा सकते हैं। उपरवाले ने खाने के लिए कितनी सारी चीजें बनाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.