नई दिल्ली, 1 अप्रैल- एन पी न्यूज 24 – कोरोना ने अब इटली स्पेन के बाद अमरीका में तबाही मचानी शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 865 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अमेरिका में कोरोना से अब तक 3415 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 1. 74 लाख पहुंच गई है। अमेरिका के 100 साल के इतिहास में ऐसी त्रासदी नहीं देखी गई है. मौत के आंकड़े ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस कोरोना वायरस संकट ने 9/11 में हुई मौत के मामले को भी पीछे छोड़ दिया है।
9 /11 से बड़ी तबाही
9 /11 में अमेरिका में हुए आतंकी हमले में 2996 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कोरोना से अब तक 3415 लोगों की मौत हो चुकी है। एक हफ्ते में अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण 2500 से 174697 तक पहुंच गया है। इस वायरस ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। सोमवार को कोरोना की वजह से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 865 पहुंच गया. अमेरिकी हेल्थ एजेंसी ने चेतावनी जारी कि है कि इस वायरस से एक लाख लोगों की मौत हो सकती हैं।
अगले दो हफ्ते चुनौतीपूर्ण
इस वायरस से केवल न्यूयार्क में 932 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में 247 और वॉशिंगटन में 150 लोगों की मौत हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगले दो हफ्ते बेहद चुनौतीपूर्ण है। अमेरिकास के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट माइक पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फ़ोन पर बातचीत की।
Leave a Reply