अमेरिका में कोरोना का कहर…जगह कम पड़ा तो ठंडे ट्रकों में रखा शव

0

न्यूयार्क.एन पी न्यूज 24 – अमेरिका में कोरोना कहर बरपाने लगा है। सिर्फ न्यूयार्क में 776 लोगों की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और खबरें डराने लगी हैं। एक तस्वीर में ठंडे ट्रकों में शवों को रखते हुए दिखाया गया है। न्यूयार्क के ब्रूकलिन के एक अस्पताल के बाहर खड़े ट्रकों में शवों को रखा गया है। मैनहटन की भी एक नर्स ने ऐसी ही तस्वीरें साझा की है। अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 164253 तक जा पहुंची है। इसमें 409 नए मामले शामिल हैं। इनमें 3512 मरीजों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा 3165 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका के विभिन्न राज्यों में 9 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है।

ऐसी है सभी 50 राज्यों की स्थिति : बता दें कि अमेरिका में 50 राज्य हैं जो सभी इसकी चपेट में हैं। इसमें न्यूयॉर्क सबसे आगे है। यहां पर अब तक 67325 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 1342 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले टॉप-10 राज्यों की बात करें तो इनमें दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है जहां पर अब तक 16636 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद कैलिफोर्निया में 7413 मामले, मिशिगन में 6498 मामले, मेसाचुसेट्स में 5752 मामले, फ्लोरिडा में 5704 मामले, वाशिंगटन में 5250 मामले, इलिनोएस में 5057 मामले और पेनसिलवेनिया में 4154 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.