सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने में वीडियो गेम सबसे ज्यादा कारगर

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने में वीडियो गेम सबसे ज्यादा कारगर-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस तथ्य को किया स्वीकार

0

-कहा- इसके जरिए लोग एक दूसरे से सोशली कनेक्ट भी रह सकेंगे
नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन मेंटेन रखने के लिए वीडियो गेम सबसे बेहतर है। खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी पुष्टि की है। यही नहीं, लॉकडाउन के दौरान मनोरंजन के लिए वीडियो गेम खेलने और फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए प्रेरित भी किया है। ट्वीट में कहा गया है कि हम इस समय इस महामारी की वजह से बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। गेम इंडस्ट्री कंपनी के पास ग्लोबल यूजर्स होते हैं।  ज्यादा से ज्यादा फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं अन्य जरूरी कदम कोरोना वायरस के कर्व को सीधा करके लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। यहां तक कहा गया है कि हम सब को साथ मिलकर  कोरोना वायरस को हराना है।

मल्टीप्लेयर जैसी सुविधा होने की वजह से वीडियो गेम इस समय न सिर्फ मनोरंजन का साधन हो सकता है, बल्कि इसके जरिए लोग एक दूसरे से सोशली कनेक्ट भी रह सकेंगे। एक अध्ययन के अनुसार भी, नियमित रूप से वीडियो गेम खेलना बुजुर्गों के अवसाद के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक्सरगेम का इस्तेमाल जो एक्सरसाइज के साथ खेला जाता है बुजुर्गों के मूड और मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद कारगर साबित होता है। इससे जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। कोरोना के मरीजों में अधिकतर बुजुर्ग मरीज ही सामने आए हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए भी यह शानदार तरीका इस समय हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.