खांसने पर आतंकी खतरे का मामला दर्ज 

-अमेरिका के न्यूजर्सी का मामला, 50 साल का कोरोना पॉजिटिव मरीज गया था सुपर मार्केट  

0

न्यूयॉर्क.एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के संक्रमण के 50 हजार मामले जिस देश में सामने आ चुके हों और  640 लोगों की मौत हो गई है,  वहां कोरोना के प्रति बरती जा  लापरवाही को लेकर देशद्रोह अथवा आतंकी खतरे का मामला दर्ज होना स्वाभाविक है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के शहर न्यूजर्सी का। वहां के एक शख्स के ऊपर आतंकी खतरे का मामला सिर्फ इसलिए दर्ज हुआ है, क्योंकि एक सुपरमार्केट में कर्मचारी के सामने उसने खांस दिया था। खांसने के बाद उसने बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद न्यूजर्सी के प्रशासन ने उसके ऊपर आतंकी खतरे का मामला दर्ज कर लिया।  50 साल के जॉर्ज फाल्कन के ऊपर आंतकी खतरे का यह चार्ज लगाया गया है। इसके साथ ही उसके ऊपर और भी चार्जेज लगाए गए हैं। न्यूजर्सी के अटार्नी जनरल के दफ्तर ने इस की पुष्टि भी की है।

पूरा मामला इस प्रकार है : फाल्कन ने फेसबुक पर सफाई में कहा कि न तो किसी के ऊपर खांसा  और न ही  कोरोनो वायरस को लेकर कुछ कहा, जबकि दूसरी तरफ न्जूजर्सी अटार्नी जनरल ग्रेवाल के हवाले से कहा जा रहा है कि जॉर्ज फाल्कन वेगमैंस के सुपरमार्केट गया था. रविवार की शाम को सुपरमार्केट में जाकर जॉर्ज वहां मौजूद खाने-पीने की चीजों के पास खड़ा था. सुपरमार्केट की एक कर्मचारी ने उसे दूर रहने को कहा। जॉर्ज दूर हटने की बजाए कर्मचारी के ऊपर झुक कर खांस दिया और उसके बाद हंसते हुए यह भी कहा कि उसे कोरोना वायरस का इंफेक्शन हुआ है। इसके बाद फाल्कन सुपरमार्केट के दो और कर्मचारियों के पास गया और उनसे बोला कि आप लोग किस्मत वाले हो कि आपके पास नौकरी है। जब पुलिस ने शुरुआती तौर पर इस घटना के सिलसिले में उससे संपर्क स्थापित किया तो उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.