गेट्स फाउंडेशन ने की बड़ी घोषणा, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देंगे 10 करोड़ डॉलर  

0

वॉशिंगटन: एन पी न्यूज 24-  कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया भर में भयावह स्थिति पैदा हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स फाउंडेशन ने वायरस से निपटने के लिए 10 करोड़ डॉलर देने की  घोषणा की है. यही नहीं, बिल गेट्स ने कहा है कि वह वाशिंगटन को मदद पहुँचाने के लिए 50 लाख डॉलर  योगदान देंगे. साथ ही बिल गेट्स ने लोगों से धैर्य रखने और खुद की देखभाल करने का भी आग्रह किया.

गेट्स ने बुधवार को रेडिट नामक सोशल मीडिया साइट पर यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, अगर  जांच के लिए शहरों और संस्थानों को बंद किया जाता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं. इस कारण लोग घरों के बाहर नहीं जा पाएंगे और इससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी.

दुनिया भर में 8,900 मौतें –

दुनिया भर में कोरोना रोगियों की संख्या गुरुवार (19 मार्च) को 2,20,827 तक पहुंच गई है. कोरोना ने 170 से अधिक देशों को प्रभावित किया है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,900 हो गई है.

भारत में इससे संक्रमितों का आंकड़ा 170 पार कर गया है और 4 की मौत हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.