अगर आप इंटरनेट की स्पीड ‘सुपर फास्ट’ करना चाहते हैं, तो फॉलो करें ‘ये’ टिप्स, जानें

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24कोरोना वायरस के खौफ के कारण सरकार ने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में wifi कनेक्शन बेहद जरूरी है. अगर नेटवर्क अच्छा न मिले तो आपका काम ठप हो सकता है. इसलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अच्छी स्पीड पा सकते हैं.

राउटर को सही जगह लगाएं
– राउटर को घर के बीच में या फिर आप जहां काम करते हैं वहां इनस्टॉल करें.

-राउटर कि किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के पास न लगाएं. क्योंकि इससे नेटवर्क मिलने में परेशानी हो सकती है.

– यदि ऐंटेना वाला राउटर है तो इसका ऐंटेना उपर की तरफ रखें.

अलग से ऐंटेना जोड़ें

यदि आपका राउटर इंटरनल ऐंटेना वाला है, तो इसकी स्पीड में इजाफा करने के लिए बाहर से भी ऐंटेना जोड़ा जा सकता है. यह एक्सटर्नल ऐंटेना मार्केट में उपलब्ध है. ध्यान रहे अच्छे सिग्नल के लिए आप ऑम्नीडायरेक्शनल ऐंटेना ही खरीदें .

वायरलेस रेंज एक्सटेंडर
बेहतर वाई-फाई डिवाइस रेंज के लिए एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह राउटर से सिग्नल को कैच करके दूर तक भेज देगा. ध्यान दे रेंज एक्सटेंडर का IP ऐड्रेस अलग होता है. इसलिए इसे राउटर के पास ही रखें, ताकि इसे स्ट्रॉन्ग सिग्नल मिलता रहे.

वाईफाई राउटर को रिबूट करें
अगर आपके wifi की स्पीड कम आ रही है, तो इसे बढ़ाने के लिए अपने वाई-फाइ राउटर को रिबूट कर लें.

वाईफाई पासवर्ड किसी से शेयर  करें
याद रहे यदि आप अच्छी स्पीड चाहते हैं तो अपना वाई-फाई कनेक्शन किसी के साथ शेयर न करें. क्योंकि जितने लोग इसे शेयर करेंगे, स्पीड उतनी कम होगी. साथ ही हर 6 महीने में अपना पासवर्ड चेंज करते रहें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.