Murlidhar Mohol | मुला मुठा होगा सुंदर और प्रदूषण मुक्त : मुरलीधर मोहोल

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Murlidhar Mohol मुला मुठा पुनर्जीवन प्रोजेक्ट (जायका) के तहत शहर के अगले 50 वर्ष की जरुरत को ध्यान में रखते हुए पैदा होने वाले ड्रेनेज वाटर पर सौ फीसदी प्रक्रिया करने के लिए मुला मूठा पुनर्जीवन प्रोजेक्ट और नदी किनारों सुशोभीकरण प्रोजेक्ट को पूरा करने का भरोसा पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने दिया है. (Murlidhar Mohol)

मोरे स्कूल परिसर में मोहोल के प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा चित्रा वाघ, राष्ट्रवादी के शहर अध्यक्ष दीपक मानकर,पूर्व नगरसेविका मंजुश्री खर्डेकर, नगरसेवक दीपक पोटे, नगरसेवक जयंत भावे, एड वर्षा डहाले, पुनीत जोशी, डॉ. संदीप बुटाला, अनुराधा येडके, अपर्णा लोणारे, कुलदीप सावलेकर, मिताली सावलेकर, शंतनू खिलारे पाटिल, विठ्ठल बराटे, हर्षवर्धन मानकर, दीपक पवार, सचिन थोरात, अजय मारणे, अभिजीत राउत, संदीप मोरे, आशुतोष वैशंपायन प्रमुख रुप से शामिल हुए थे.

मोहोल ने कहा कि मुला मुठा पुनर्जीवन प्रोजेक्ट में 11 नये अत्याधुनिक ड्रेनेज प्रक्रिया प्रोजेक्ट, 55 किलोमीटर लंबी नई ड्रेनेज पाइपलाइन और हर दिन ड्रेनेज वाटर प्रक्रिया क्षमता 396 दस लाख लीटर एमएलडी तक बढ़ेगी. वर्ष 2046 में 99 लाख आबादी का विचार कर प्रोजेक्ट की रचना की गई है. इस प्रोजेक्ट के अलावा 500 करोड़ रुपए खर्च कर पुराने दस ड्रेनेज प्रक्रिया प्रोजेक्ट का अत्याधुनिकीकरण शुरू है. इस प्रोजेक्ट के तहत 11 में से दस प्रोजेक्ट का बांधकाम पूरा होने की कगार पर है. आयात किए गए विधुत मशीनरी पुणे पहुंच गई हैं. वर्ष 2025 में काम पूरा होने की उम्मीद है.

मोहोल ने आगे कहा कि नदी किनारों का सुशोभिकरण दूसरा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दो वर्ष पूर्व हुआ. पहले चरण में येरवडा के डॉ. चिमा गार्डन में 350 मीटर लंबी मार्गदर्शक प्रोजेक्ट पूरा किया है. पहले दो चरणों का काम जारी है.

नदी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त करने, वहन क्षमता बढ़ाकर बाढ़ का खतरा कम करने, नदी किनारे के पूरे परिसर को नागरिकों के इस्तेमाल के लिए खोलने, नदी किनारों को बहता हुआ रखने, ऐतिहासिक धरोहर, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक केंद्र प्रोजेक्ट को जोड़ने, दोनों नदियों के किनारे 44 किलोमीटर जॉगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, नदी किनारे तक जाने वाले 217 प्रवेश मार्ग, कुछ जगहों पर गार्डन, 16 जगहों पर बोटिंग की सुविधा, नदी किनारों पर पहले के व नये 50 घाट होंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट से मुला मूठा नदी सुंदर और प्रदूषण मुक्त होगी. इसके लिए आवश्यक मैं प्रयास करुंगा इसका भरोसा देता हूं.

Murlidhar Mohol | उद्योगों के विकास को बढ़ावा देकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करूंगा– मुरलीधर मोहोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.