कोरोना के कारण अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर का भारत दौरा टला, अब सैन्‍य अभ्‍यास ‘मिलन-2020’ भी नहीं होगा

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 –  पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. करीब 100 से अधिक देश इसकी चपेट में हैं और अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा. इसलिए कोरोना प्रभावित देश इसे बचने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं. इस बीच अब अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर की दो दिवसीय (15-16 मार्च) भारत यात्रा फिलहाल के लिए रद्द कर दी गई है।

 वे यहां पर अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने वाले थे. इस दौरान एशिया से जुड़े  सुरक्षा मुद्दों को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत होनी थी.

वहीं मनोहर पर्रीकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आइडीएसए) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को भी कोरोना वायरस के खतरे के कारण रद्द दिया गया है. इसका आयोजन आज (गुरुवार) ही होना था, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह शरीक होने वाले थे।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय के थिंक टैंक ने इस सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को एक मेल भेजकर इस बारे में सूचित किया गया है. इसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 1वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन (एएससी) को भविष्य के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसके आयोजन की नई तारीख उपलब्ध करवा दी जाएगी.

 सैन्‍य अभ्‍यास मिलन-2020 भी टला

इसके अलावा विशाखापत्तनम में 18 से 28 मार्च को नौसेना द्वारा आयोजित होने वाले सबसे बड़े बहुपक्षीय अभ्यास ‘मिलन-2020’ को भी अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. साथ ही भारत और मिस्त्र के बीच11 से 13 मार्च को होने वाला संयुक्त विशेष बल अभ्यास 2020  भी कैंसल कर दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.