किम जोंग की हालत ठीक नहीं… उनकी बहन फिलहाल संभाल सकती हैं उत्तर कोरिया की कमान

0

नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 – नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग की तबीयत खराब होने की कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि हार्ट सर्जरी के बाद किम की हालत गंभीर हो सकती है, हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में उनकी बहन किम यो-जोंग को देश में दूसरा सबसे अहम चेहरे के तौर पर देखा जाने लगा है। 11 अप्रैल 2020 को किम यो-जोंग को नॉर्थ कोरिया के पोलित ब्यूरो में अल्टरनेट सदस्य के रूप में दोबारा शामिल किया गया। किम यो-जोंग देश के बाहर भी नॉर्थ कोरिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

वैसे भी किम जोंग उन की देश और दुनिया में जो छवि है, उसे तैयार करने में उनकी बहन का काफी योगदान समझा जाता है। साउथ कोरिया में 2018 में विंटर ओलंपिक्स के दौरान किम यो-जोंग ने नॉर्थ कोरिया के दल का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसा समझा जाता है कि किम जोंग उन की बहन उनसे करीब 4 साल छोटी हैं। दोनों ने स्विटजरलैंड में ही पढ़ाई की है। हालांकि, बहन को 2010 से पहले सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपवाद के तौर पर ही देखा जाता था। डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो बार आयोजित समिट में भी किम जोंग उन की बहन ने उनका साथ दिया था। सिडनी में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में सीनियर लेक्चरर और नॉर्थ कोरिया मामलों के जानकार लिओनिड पेट्रोव का कहना है कि किम यो-जोंग का किम जोंग उन के साथ डायरेक्ट एक्सेस है और यो-जोंग उन पर गहरा प्रभाव भी डालती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.