राहत भरी खबर…लॉकडाउन के बाद एक महीना खुलेंगे पॉलिटेक्निक, फिर होंगी परीक्षाएं

0

लखनऊ.  एन पी न्यूज 24 – उत्तर प्रदेश, प्राविधिक शिक्षा परिषद की मानें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक महीना पॉलिटेक्निक संस्थान खुलेंगे और परीक्षा को लेकर छात्रों को तैयारियां कराई जाएंगी। ऐसा इसलिए भी ज़रूरी होगा, क्योंकि छात्रों को प्रैक्टिकल की जानकारी देना और परीक्षा के लिए तैयार करना आवश्यक होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और पॉलीटेक्निक संस्थान बन्द है। स्कूल से लेकर कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ई-कंटेंट वेबसाइट पर डालकर ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई जारी है। इस क्रम में पॉलिटेक्निक में करीब 30 हज़ार ई कंटेंट वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, जिनसे करीब एक लाख छात्र पढ़ रहे हैं।

ऐसा माना है विभाग का : प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक, लॉकडाउन बढ़ता है तो संस्थानों में नए सत्र की पढ़ाई भी देरी से शुरू होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। फिलहाल, छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा करना और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम जारी करना सबसे बड़ी चुनौती होगा। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ने के साथ यह चुनौतियां और भी बढ़ेंगी, क्योंकि अंतिम वर्ष के छात्रों को आगे की पढ़ाई के प्रवेश लेने होता है। ऐसे में देरी से परीक्षा होने और परिणाम आने पर उन्हें आगे की पढ़ाई में दिक्कतें आ सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.