Murlidhar Mohol | उद्योगों के विकास को बढ़ावा देकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करूंगा– मुरलीधर मोहोल

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | शहर के सूक्ष्म, लघू व मध्यम उद्योग एमएसएमई और स्टार्टअप्स के विकास को बढ़ाना देकर बेरोजगारी की समस्या के समाधान का प्रयास करने का आश्वासन पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने दिया है. (Murlidhar Mohol)

मोहोल के चुनाव प्रचार के लिए महात्मा फुले मंडई, गाडीखाना, खडकमाल आली, कस्तुरे चौक, कृष्णाहट्टी चौक, लोहियानगर, मीठगंज पुलिस चौक परिसर में प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर विधायक माधुरी मिसाल, हेमंत रासने, दीपक मिसाल, स्वरदा बापट, अजय खेडेकर, विष्णु हरिहर, आरती कोंढरे, सम्राट थोरात, योगेश समेल, राजेश येनपुरे, संजय देशमुख, राजेंद्र कोंढरे, राजेंद्र काकडे, अमित कंक, चंद्रकांत पोटे, गौरव साइनकर, प्रशांत सुर्वे, निलेश कदम, गणेश भोकरे, अजय दराडे, कपिल जगताप, प्रमोद कोंढरे, प्रणव गंजीवाले, उमेश चव्हाण, अभिजीत राजपूत, दिलीप कालोखे, उदय लेले, अश्विनी पवार, निर्मल हरीहर, संकेत थोपटे, वैशाली नाईक, निलेश जगताप, नामदेव मालवदे, ईश्ताइक शेख प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, “एमएसएमई और स्टार्टअप क्षेत्र की क्षमता बढ़ाकर शहर को देश में आगे रखने के लिए काम करूंगा. स्वतंत्र एयरपोर्ट, मूलभुत सुविधाओं का निर्माण, सस्ती औद्योगिक बिजली दर, पर्याप्त पानी, कुशल कर्मचारी, खाली प्लॉट, सामान्य ट्रैफिक आदि उद्योगों के लिए आवश्यक चीजों के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसके लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से नियमित रुप से संवाद करूंगा.”

मोहोल ने कहा कि, “आईटी हब को बूस्टर मिले इसके लिए नीति बनाएंगे. आईटी हब से बांधकाम क्षेत्र से लेकर लॉन्ड्री, मेस तक छोटे बड़े व्यवसाय से रोजगार पैदा होता है. इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है. राज्य के प्रति व्यक्ति आय में पुणे शहर की हिस्सेदारी 18 फीसदी है. उद्योग, सेवा और व्यवसायियों के लिए उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय दर्जा का एक्जीबिशन सेंटर बनवाने का प्रयास करूंगा. साथ ही निर्यात को बढ़ाने के लिए जिले का प्लान तैयार करूंगा.”

विकसित पुणे के लिए रिसर्च को देंगे बढ़ावा

एनसीएल, एनआईवी, एसीसीएस, एनसीआरए, आयुका, आइसर, सी-डॅक, सी-मेट, आईआईटीएम, सीडब्ल्यूपीआर ऐसे दो दर्जन से अधिक रिसर्च संस्था शहर में है. शहर के सर्वांगीण विकास में यह रिसर्च संस्था निश्चित रुप से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. विकसित पुणे के लिए इन संस्थाओं के जरिए रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा.

Viman Nagar Pune Crime News | पुणे : शेयर मार्केट ट्रेडिंग का झांसा देकर महिला डॉक्टर से 11 लाख की ठगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.