कोरोना : अमेरिका में 6 हफ्ते के शिशु की मौत, 24 घंटे में गई 884 लोगों की जान 

0
न्यूयार्क, 2 अप्रैल -एन पी न्यूज 24अमेरिका में कोरोना का तांडव जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हो गई है।  इनमे एक 6 हफ्ते का नवजात शिशु भी शामिल है।  अमेरिका में इस वायरस से अब तक 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  जबकि पीड़ितों का आंकड़ा 213372 है. अमेरिका के न्यूयार्क में अब तक 1941 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूयार्क के बाद न्यू जर्सी का नंबर 
न्यू जर्सी में अब तक 22255 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है जबकि 355 लोगों की मौत हो चुकी है।  इसमें एक 6 हफ्ते का नवजात भी शामिल है।
कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 46809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 932605 पॉजिटिव मामले सामने आये है।
इटली में अब तक 13 हज़ार की मौत 
इटली में इस वायरस के संक्रमण से 13155 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1110574 लोग संक्रमित हो चुके है।  इटली के बाद स्पेन में 9387 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 104118 लोग संक्रमित बताये जा रहे है।
फ्रांस में भी कोरोना मामलो ,की संख्या 4032 लोगों की मौत हो चुकी है।  ब्रिटेन में कोरोना के 29474 मामले सामने आ चुके है जबकि 2352 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विट्ज़रलैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रिया में भी मंगलवार को मौत का आंकड़ा 10 हज़ार के पार चला गया. अब तक ऑस्ट्रिया में 146 लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.