लॉकडाउन में बीमार पति से नहीं मिल पाई तो 55 दिन में लिखे 45 लव लेटर, मिली तो आंखों में थे सिर्फ आंसू  

0

 बीजिंग. एन पी न्यूज 24 – चीन में कोरोना के कोहराम के बीच एक बुजुर्ग पति-पत्नी की लव स्टोरी खूब चर्चा में है। यह कहानी चीन के हांगझोउ की है। लंबे समय से बीमार चल रहे एक आदमी मिस्टर सन और उसकी पत्नी हुआंग के बीच आए कोरोना के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है। दरअसल, हुआंग रोज अस्पताल जातीं और अपने पति की सेवा करती थीं। इस बीच चीन में कोरोना महामारी फैल गई।  पूरे शहर में लॉकडाउन करना पड़ा। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की छूट नहीं थी। हुआंग को मरीज के नाम पर छूट मिली जरूर थी, लेकिन बाहर से आने के कारण वह आईसीयू में पति के पास नहीं जा पाती थीं

यह बात पूरा मेडिकल स्टॉफ जानता था कि वह रोज अपने पति के लिए कीवी लाती थीं। लॉकडाउन के कारण आईसीयू में रखे गए पेसेंट का भी विजटर्स से मिलना बंद कर दिया गया।परेशान पत्नी ने अनोखा रास्ता अपनाया। हुआंग ने अपनी बात पति तक पहुंचाने के लिए  रोज कीवी के साथ अपने पति को एक चिट्ठी लिखती थीं और नर्स को देकर चली जाती थीं। मेडिकल स्टाफ उन्हें जानता था इसलिए वह आसानी से चिट्ठी उनके पति तक पहुंचा देते थे।  हुआंग ने 55 दिन में करीब 45 लेटर लिखे थे। हुआंग इन चिट्ठियों में लिखा करती थीं कि बीमारियों से लड़ने और मुझसे दूर रहने के लिए आपको मजबूत बनना होगा। आप मजबूत बने रहिए, घर पर सब ठीक हैं। जैसा डॉक्टर और नर्स कहें आप वैसा ही करिये। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मिस्टर सन भी बिस्तर पर लेटे-लेटे वह चिट्ठी दिन में कई बार पढ़ते थे और उन्हें संभालकर रख लेते। पिछले गुरुवार को जब चीन में लॉकडाउन हटा तो हुआंग काफी दिनों के बाद अपने पति से मिलीं। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर मेडिकल स्टाफ की आंखों में आंसू था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.