किचन में मोबाइल सैनिटाइज कर रहा था, जल गया आधा शरीर

0

रेवाड़ी. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा सैनिटाइर घातक हो सकता है। हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति रसोईघर में खड़ा होकर सैनिटाइजर से चाबी, मोबाइल की स्क्रीन आदि साफ कर रहा था, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो। इसी बीच, सैनिटाइजर उसके कुर्ते पर गिर गया। ज्यादा मात्रा में गिरने के कारण सेनिटाइजर में पाए जाने वाले एल्कोहल की वजह से फ्यूम बन गया और किचन में जल रहे चूल्हे की वजह से आग लग गई। उसका चेहरा, चेस्ट, पेट, हाथ सब थोड़ा-थोड़ा जल गया।  44 साल के इस शख्स को गंगाराम अस्पताल ( दिल्ली) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अथक प्रयास से उसकी जान बचा ली। डॉक्टरों ने बताया कि मोबाइल साफ करते वक्त सैनटाइनजर उसके कपड़े पर गिर गया था और एल्कोहल होने के कारण कुर्ते ने आग पकड़ ली।

ऐसी गलती नहीं करें : डॉक्टरों के मुताबिक, सैनिटाइजर में 75 फीसदी तक एल्कोहल होता है। यह ज्वलनशील होता है। इसलिए इस्तेमाल के दौरान सावधानी जरूर बरतें। हर चीज को सैनिटाइज करने की जरूरत नहीं है। हाथ को सेनिटाइज करें, क्योंकि इसी से नाक और मुंह छुआ जाता है। इसे बच्चों से दूर रखें। मुंह में जाने से यह जहर भी हो सकता है। घर में रहते हुए इसके इस्तेमाल से बचें। इसके स्थान पर पानी और साबुन का इस्तेमाल करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.