नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में लगातार मौतें हो रही है। लोगों में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है। जबकि 17 की मौत हो चुकी है। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से अब तक 24 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना से 532,263 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार, 19,635 मामले गंभीर स्थिति में हैं। हालांकि अच्छी बात यह रही की अब तक 124,349 लोग कोरोना वायरस से स्वास्थ भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से यूरोप के दो देश इटली और स्पेन में सबसे ज्यादा जानें गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इटली में 8,215 मौतें हो चुकी हैं। वहीं स्पेन में 4,365 लोगों की जानें गई हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से सबसे पहले प्रभावित हुए चीन में 3,292 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी कोरोना वायरस 1300 लोगों की जान ले चुका है।
जानकारों का कहना है कि चीन यूरोप के बाद अब अमेरिका कोरोना वायरस का नया घर बन गया है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अमेरिका में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 85,594 पहुंच गई है। अमेरिका में अब तक 1,300 लोगों की मौत हुई है।
Leave a Reply