ओडिशा में  तीसरा पॉजिटिव… सभी विधानसभा स्टॉफ 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

0

भुवनेश्वर. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है। देश के अलग-अलग भागों से अलग-अलग खबरें आ रही हैं। अब ताजा मामला भुवनेश्वर का है। कोरोना के कारण ओडिशा विधानसभा के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है। विधानसभा स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने बताया कि विधानसभा स्टाफ के संपर्क में आने की खबर सामने आने के बाद पूरे विधानसभा को सेनिटाइज करने के साथ सभी स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।

अब सभी लोग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे। अगर इस दौरान उनमें कोरोना का कोई सिम्टम्स नहीं मिलता या रिजल्ट निगेटिव आती है तो उन्हें घर भेजा जाएगा। बता दें कि गुरुवार देर रात ओडिशा में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया था। यह शख्स विधानसभा में काम करने वाले एक शख्स के संपर्क में आया था। ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। गनीमत की बात है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व भर से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसका मुकम्मल इलाज नहीं ढूंढे जाने के कारण परेशानी बढञती ही जा रही है। सोशल डिस्टेंशिंग को ही फिलहाल अचूक माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.