Pimpri Chinchwad Police MPDA Action | पिंपरी : देहूरोड परिसर के शातिर अपराधी को एमपीडीए के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pimpri Chinchwad Police MPDA Action | आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय की सीमा में रिकॉर्ड अपराधियों की जांच कर उन पर मकोका व एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. देहूरोड पुलिस स्टेशन की सीमा के शातिर अपराधी आकाश पिल्ले को पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. (Pimpri Chinchwad Police MPDA Action)

आकाश अरमुगम पिल्ले (उम्र-24, नि. देहूरोड, पुणे) को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है. आरोपी ने देहूरोड, किवले परिसर में जानलेवा हथियार के साथ घूमते हुए लूटपाट, डाका, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने, गंभीर रुप से जख्मी करने के 15 अपराध किए है. आरोपी को इससे पूर्व एक वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. इसके बावजूद वह गैरकानूनी रुप से सीमा में आकर गंभीर किस्म के अपराध कर दहशत पैदा कर रहा था.

आकाश पिल्ले के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कारवाई करने का प्रस्ताव पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे के समक्ष पेश किया गया था. प्राप्त प्रस्ताव व कागजातों की जांच कर पुलिस आयुक्त ने आकाश पिल्ले को एमपीडीए कानून के तहत एक वर्ष के लिए येरवडा सेंट्रल जेल, पुणे में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त घेवारे के मार्गदर्शन में देहूरोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय कुमार राठोड, पुलिस कांस्टेबल अनिल जगताप, धीरज अंभोरे, शुभम बावनगर, स्वप्निल साबले की टीम ने की.

Murlidhar Mohol | शहर के लिए बाढ़ नियंत्रण प्लान बनाएंगे – मुरलीधर मोहोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.