पासवर्ड हैक कर भुवी को बाउंड्री पार पहुंचाया बीबी ने, जानें कैसे


facebook

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 –  पहले चोट और फिर कोरोना के कारण घर में कैद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, जिससे वे काफी परेशान थे। और बाद में जब सच्चाई पता चली तो वह और भी परेशान करने वाली थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी नुपुर नागर ने एक बार उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था और उसके बाद से उन्होंने कभी भी अपना अकाउंट यूज नहीं किया।

यह बात वर्ल्ड कप 2019  की है। भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने वापसी की, लेकिन फिर से उनको गंभीर चोट स्पोर्ट हर्निया के रूप में लगी। इस चोट से उबरने में उनको कई महीने लगे और उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की, लेकिन सीरीज कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गई। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार अपने घर पर समय बीता रहे हैं। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया  कि एक बार उनकी पत्नी ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था। भुवी ने कहा, “उसने (नुपुर) मुझे एक बार फेसबुक पासवर्ड के बारे में पूछा था, लेकिन मैंने बहाना बना दिया था। ऐसे में अगले दिन इसने मुझे बताया कि ये मेरा नया पासवर्ड है। उसने सचमुच मेरा अकाउंट हैक कर लिया था और फिर इसके बाद मैंने फेसबुक यूज नहीं किया।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *