Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा ! रंगारी रॉयल्स्, साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, गुरूजी तालिम टायटन्स् टीमें सेमीफाइनल में

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप द्वारा आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक तथा मीडिया टीमों का समावेश होनेवाले ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा में रंगारी रॉयल्स्, साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, गुरूजी तालिम टायटन्स् आदि टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

सहकारनगर स्थित ल. रा. शिंदे हाईस्कूल के मैदान पर शुरू शुरू स्पर्धा में हरनिश दानी की बेहतर गेंदबाजी के बल पर रंगारी रॉयल्स टीम ने महालक्ष्मी मैवरिक्स को 22 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते समय रंगारी रॉसल्स ने 81 रनों का लक्ष्य बनाया। कैलास व्यास ( 34 रन) तथा सुमित जनापुरे (26 रन) ने मैच में योगदान दिया। इस लक्ष्य के सामने महालक्ष्मी मैवरिक्स का 59 रनों पर खेल थम गया। हरनिश दानी ने 12 रनों में 2 खिलाड़ियों को आउट किया। प्रथमेश गोवलर के खेल के कारण साई पॉवर हिटर्स टीम ने श्रीराम पथक टीम को 7 विकेट्स से हराया। मैच में प्रथमेश ने 6 रनों में 2 खिलाड़ी आउट किए साथ ही 15 रन बनाए।

रोहित खिलारे की गेंदबाजी से शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम ने दगडुशेठ वॉरियर्स टीम को 8 विकेट्स से हराया। रोहित ने 3 रनों में ही 4 खिलाड़ी आउट किए। उसके कारण दगडुशेठ वॉरियर्स टीम पहले खेलते समय महज 39 रन बना सकी। यह लक्ष्य शिवमुद्रा ब्लास्टर्स ने 5.2 ओवरों में और 2 विकेट गवांकर पूरा किया।

भावेश रच्चा के खेल के बल पर गुरूजी तालिम टायटन्स टीम ने नादब्रह्म सर्ववादक टीम को 7 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैचों के परिणाम

रंगारी रॉयल्स्ः 8 ओवर 3 खिलाड़ी आउट 81 रन (कैलास व्यास 34, सुमित जनापुरे 26, आदित्य फाटक 1-9, ओंकार पैलवान 1-9) वि.वि. महालक्ष्मी मैवरीक्स्ः 8 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 59 रन (राहूल भिकुले 10, विवेक जांभुलकर 10, हरनिश दानी 2-12); मैन ऑफ द मैच: हरनिश दानी;

श्रीराम पथकः 8 ओवर 9 खिलाड़ी आउट 59 रन (यशराज परदेशी 25, प्रथमेश गोवलकर 2-6, हुमेद खान 2-20) पराजीत वि. साई पॉवर हिटर्सः 5.5 ओवरों में 3 खिलाड़ी आउट 63 रन (नागेश अवघड़े 25, प्रथमेश गोवलकर 15, संजय कालोखे 15, अभिजीत कटवाटे 2-12); मैन ऑफ द मैच: प्रथमेश गोवलकर;

दगडुशेठ वॉरीयर्सः 6.4 ओवर 10 खिलाड़ी आउट 39 रन (अभिषेक घरमलकर 11, प्रकाश चव्हाण 11, रोहित खिलारे 4-3, तुषार आंबट 2-5, रूपक तुबाजी 2-13) पराजीत वि. शिवमुद्रा ब्लास्टर्सः 5.2 ओवर में 2 खिलाड़ी आउट 40 रन (आदित्य अष्टपुत्रे 15, तुशार आंबट 15, प्रकाश चव्हाण 1-10); मैन ऑफ द मैच: रोहीत खिलारे;

गुरूजी तालिम टायटन्स्ः 8 ओवर 7 खिलाड़ी आउट 81 रन (राहूल व्यास 20, सुशिल फाले 15, भावेश रच्चा 18,, रणवीर परदेशी 15, रोहन पवार 2-14) वि.वि. नादब्रह्म सर्ववादकः 8 ओवर 4 खिलाड़ी आउट 74 रन (संकेत कंद 41, हरीश गोयल नॉटआउट 13, भावेश रच्चा 1-16, सुशिल फाले 1-17); मैन औफ द मैच: भावेश रच्चा;

Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा ! साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, मंडई मास्टर्स, गुरूजी तालिम टायटन्स्, महालक्ष्मी मॅव्हरीक्स् टीमें जीत हासिल की

Leave A Reply

Your email address will not be published.