तो क्या कोरोना संक्रमित कनिका ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों को भी नहीं छोड़ा

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद देश में और तहलका मच गया है। कनिका के लपेटे वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। यह बात और है कि जांच में अभी तक कई निगेटिव आए हैं। अब इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के भी नाम जुड़ने लगे हैं।  जानकारी के अनुसार, लंदन से वापसी के बाद कनिका लखनऊ के जिस पांच सितारा होटल में ठहरी थीं, इसी होटल में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी ठहरी हुई थी। खबरों के मुताबिक, कनिका ने होटल के बुफे सिस्टम में खाना खाने के अलावा लॉबी में कई मेहमानों से भी मुलाकात की थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने भी बुफे सिस्टम से ही भोजन किया था।

बता दें कि स्थानीय प्रशासकों की 100 से भी ज्यादा टीमों ने शनिवार को 22, 000 से ज्यादा घरों को स्कैन किया, जहां कनिका रहती थीं। वहीं, दूसरी टीम ने लखनऊ के पांच सितारा होटल के फुटेज और वीडियो के रिकॉर्ड की जांच की, जहां कनिका 14-16 मार्च तक ठहरी थीं। कनिका के संपर्क में आने वालों की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलने आई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सीरीज पहले रद्द और फिर बाद में स्थगित कर दी गई। पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.