बिहार में कोरोना से पहली मौत, 38 साल के युवक की मौत, कतर में करता था  

0

 पटना: एन पी न्यूज 24 – बिहार में  कोरोना  संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि दूसरा शख्स पटना के एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इस बात की पुष्टि पटना एम्स के निदेशक समेत बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी की है। मृतक की पहचान सैफ अली के रूप में हुई है जो 38 साल का था। जानकारी के मुताबिक, सैफ मुंगेर का रहने वाला था तथा वह कतर में काम करता था। एनएमसीएच में भर्ती दूसरे मरीज का नाम और उम्र बताने से अस्पताल प्रबंधन ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना का खौफ लगातार जारी है और देशभर में 300 से ज्यादा मरीज कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं। मृतक की रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद देर शाम उसकी मौत हो गई। बिहार में कोरोना के संक्रमण के बाद मौत का यह पहला मामला सामने आया है। मालूम हो कि देश भर में इस बीमारी को लेकर लोग काफी भयभीत हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानियां पैदा कर दी हैं। बिहार में कोरोना से संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, लेकिन इस गंभीर बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.