Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा; नादब्रह्म सर्ववादक, रंगारी रॉयल्स्, दगडुशेठ वॉरीयर्स, जोगेश्वरी जैग्वार्स, महालक्ष्मी मैवरीक्स्, श्री राम पथक, गरूड़ स्ट्राइकर्स टीमें जीती

0

पुणे : Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप द्वारा आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्रित मंडल, ढोल-ताशा पथक तथा मीडिया के टीमों का समावेश होनेवाले ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा में नादब्रह्म सर्ववादक, रंगारी रॉयल्स्, दगडुशेठ वॉरीयर्स, जोगेश्वरी जैग्वार्स, महालक्ष्मी मैवरीक्स्, श्री राम पथक तथा गरूड़ स्ट्राइकर्स इन टीमों ने प्रतियोगी टीमों पर मात कर जीत हासिल की।

सहकारनगर स्थित ल.रा. शिंदे हाइस्कूल (LR Shinde High School Group) के मैदान पर शुरू इस स्पर्धा में नादब्रह्म सर्ववादक टीम ने लगातार दो बार जीत हासिल की है। बुधवार की सुबह हुई मैच में रोहन पवार ने नॉट आउट 54 रनों के बल पर नादब्रह्म सर्ववादक टीम ने नादब्रह्म ड्रमर्स को 9 रनों से हराया। दूसरी मैच में नादब्रह्म सर्ववादक ने तुलशीबाग टस्कर्स को 8 विकेट्स से आसानी से हराया। इस मैच में रोहन पवार ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया।

हरनीष दाणी के खेल के बल पर रंगारी रॉयल्स् टीम ने तुलशीबाग टर्स्कर को 57 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। सर्वप्रथम बल्लेबाजी करते हुए रंगारी रॉयल्स ने 103 रनों का टार्गेट बनाया। हरनीष दाणी (34 रन), कैलास व्यास (नॉटआउट 24 रन), सुजीत धुमाल (नॉटआउट 18 रन) तथा गौरव निधालकर (16 रन) बनाए जिस से टीम यह लक्ष्य बना सकी। इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकामयाब तुलशीबाग टर्स्कस् 46 रन ही बना सकी।
अभिजीत काटवटे के प्रदर्शन के कारण श्री राम पथक टीम ने कसबा सुपरकिंग्ज को 38 रनों से हराया। महेश परदेशी की सही गेंदबाजी के कारण जोगेश्वरी जैग्वार्स टीम ने कसबा सुपरकिंग्ज को 7 विकेट्स से हराया। मयांक गुप्ता के खेल के कारण महालक्ष्मी मैवरीक्स् टीम ने युवा योद्धाज् टीम को 8 विकेट्स से हराया।

कपिल राऊत के 61 रनों के बल पर दगडुशेठ वॉरियर्स टीम ने जोगेश्वरी जैग्वार्स टीम को 18 रनों से हराया। विशाल गुलमे के खेल से गरूड़ स्ट्राइकर्स ने मीडिया रायटर्स को 10 विकेट्स से एकतरफा विजय हासिल किया।

मैचेस् के संक्षिप्त परिणाम

मीडिया रायटर्सः 8 ओवर 7 खिलाड़ी आउट 52 रन (अलि शेख 24, विशाल गुलमे 3-11, वरद चिल्लई 1-5) पराजीत वि. गरूड़ स्ट्राइकर्सः 5 ओवर नॉटआउट 53 रन (विशाल गुलमे नॉटआउट 27, चैतन्य शहा नॉटआउट 18); मैन ऑफ द मैच: विशाल गुलमे;

दगडुशेठ वॉरीयर्सः 8 ओवर 7 खिलाड़ी आउट 91 रन (कपिल राऊत 61 (24, ४ चौकें, ५ छक्के), अजिंक्य मोझार 8, समीर काले 2-19) वि.वि. जोगेश्वरी जैग्वॉर्सः 8 ओवर 7 खिलाड़ी आउट 73 रन (अमित झरकर 30, समीर काले 12, विश्व परदेशी 3-17, प्रकाश चव्हाण 2-16); मैन ऑफ द मैच: कपिल राऊत;

श्री राम पथकः 8 ओवर खिलाड़ी आउट 88 रन (अभिजीत काटवटे 41, कुणाल श्रोत्री 18, सत्यजीत वाईकर 2-19) वि.वि. कसबा सुपरकिंग्ज्ः 8 ओवर 6 खिलाड़ी आउट 50 रन (सचिन पै नॉटआउट 14, वरद ठाकर 10, अभिजीत काटवटे 1-6); मैन ऑफ द मैच: अभिजीत काटवटे;

नादब्रह्म सर्ववादकः 8 ओवर 4 खिलाड़ी आउट 78 रन (रोहन पवार नॉटआउट 54 (24, 4 चौकें, 4 छक्के), प्रतिक खांडवे 12, श्रेयांक जैन 2-18) वि.वि. नादब्रह्म ड्रमर्सः 8 ओवर 8 खिलाड़ी आउट 69 रन (पार्थ नाईकुडे 20, श्रेयस भंडारी 12, हरीष गोयल 2-16, संकेत कंद 2-18, रोहन पवार 2-19); मैन ऑफ द मैच: रोहन पवार;

रंगारी रॉयल्स्ः 8 ओवर 3 खिलाड़ी आउट 103 रन (हरनीष दाणी 34, कैलास व्यास नॉटआउट 24, सुजीत धुमाल नॉटआउट 18, गौरव निधालकर 16) वि.वि. तुळशीबाग टर्स्कस्ः 8 ओवर 6 खिलाड़ी आउट 46 रन (साई डोगरे 23, कुणाल चव्हाण 2-2); मैन ऑफ द मैच: हरनीष दाणी;

कसबा सुपरकिंग्ज्ः 8 ओवर 2 खिलाड़ी आउट 54 रन (नचिकेत देशपांडे 34, महेश परदेशी 2-7) पराजीत वि. जोगेश्वरी जैग्वॉर्सः 7 ओवर 3 खिलाड़ी आउट 55 रन (समीर काले 23, जनगीद प्रसाद 14, गिरीष हसबनीस 1-12); मैन ऑफ द मैच : महेश परदेशी;

युवा योद्धाज्ः 8 ओवर 4 खिलाड़ी आउट 34 रन (विदयुत पगारे 11, मयांक गुप्ता 1-2, ओंकार पैलवान 1-3) पराजीत वि. महालक्ष्मी मैवरीक्स्ः 3.2 ओवर 2 खिलाड़ी आउट 37 रन (मयांक गुप्ता नॉटआउट 17, विवेक जांभुलकर 9, विनायक शेडगे 2-20); मैन ऑफ द मैच : मयांक गुप्ता;

तुळशीबाग टर्स्कस्ः 8 ओवर 7 खिलाड़ी आउट 47 रन (साई डोगरे 11, संकेत कंद 2-10, रोहन पवार 1-7) पराजीम वि. नादब्रह्म सर्ववादकः 4.4 ओवर 2 खिलाड़ी आउट 48 रन (रोहन पवार नॉटआउट 22, प्रतिक खांडवे 12, निखील टेकाले 1-18); मैन ऑफ द मैच रोहन पवार;

Leave A Reply

Your email address will not be published.