कोरोना के बीच केरल में बिल्लियों की मौत से हड़कंप, जांच के बाद ही दूर हुई चिंता

0

वायनाड, एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण काल में केरल के वायनाड जिला स्थित मनंतवाडी और मेपड्डी क्षेत्रों में हुई घटनाओं न माथे पर बल ला दिया है। दरअसल, इन क्षेत्रों में मरी हुई बिल्लियां पाई गई। क्षेत्र के लोगों में भारी दहशत है। मेप्पाडी में रहने वाले बिल्ली पालने वाली एक महिला ने बताया कि दो-तीन दिनों के भीतर 13 से अधिक बिल्लियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के बीच इन बिल्लियों की मौत ने हमें डरा दिया।

लोगों के लिए यह संक्रामक नहीं : पशुपालन विभाग ने सैंपल लेकर जांच कराई। जांच में पता चला कि इनकी मौत पार्वोवायरस के कारण हुई, जो लोगों में संक्रामक नहीं है। वायनाड के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पार्वोवायरस बिल्लियों को नुकसान पहुंचा सकता है, पर उनकी सुरक्षा के लिए वैक्सीन मौजूद है। इस घटना के बाद से यहां के लोगों में हड़कंप मच गया, लोग पैनिक हो गए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच के तहत घटनास्थल का मुआयना किया। मृत बिल्लियों के सैंपल एकत्रित कर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल डीजिज को जांच के लिए दिया गया। इसकी जांच के बाद पुष्टि हुई कि पार्वोवायरस के कारण बिल्लियों की मौत हुई है। चिंता की बात नहीं है। यह मनुष्यों के बीच संक्रामक नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.