राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना, सेल्फ आइसोलेशन में जाएंगे 125 परिवार

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –देश में कोरोना का कोहराम जारी है। अब राष्ट्रपति भवन में इसने दबे पांव दस्तक दी है। बताया जाता है कि भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के रिश्तेदार के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब यहां परिसर में कम से कम 125 घरों के परिवारों के सदस्यों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है, फिर भी एहतियात बरता जा रहा है।
मामला यह है : दरअसल, “राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने वाला व्यक्ति रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उसे पास के बिड़ला मंदिर परिसर के निकट बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। वहीं, जहां से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है, उस घर के सदस्यों सहित आस-पास के 125 घरों के परिवार वालों को कहा गया है कि एहतियातन वे खुद को सेल्फ आइसोलेट करें। सूत्रों ने कहा कि साथ ही सभी परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.