हिंदुस्तान में अब कोरोना ‘आउट ऑफ़ कंट्रोल’! कोरोना पॉजिटिव 70 हजार के पार, अब तक 2293 की मौत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24- – देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संक्या बढ़ती जा रही है। मई महीने का दूसरा हफ्ता सुरू हो चुका है और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गई तथा इस दौरान 87 लोगों की मौत हुई है।

 

 

कोरोना के सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक 2293 मौत हो चुकी है। वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया। कुल कोरोना मामलों में 111 मामले विदेश के हैं। बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरोना से 31 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2018, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम 65, बिहार 747, चंडीगढ़ 174, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 7233, गोवा 7, गुजरात 8541, हरियाणा 730, जम्मू-कश्मीर 879, झारखंड 160, कर्नाटक 862, केरल 519, लद्दाख 42, मध्य प्रदेश 3785, महाराष्ट्र में 23401, मणिपुर 2, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 414, पुड्डुचेरी 12, पंजाब 1877, राजस्थान 3988, तमिलनाडु 8002, उत्तराखंड 68, उत्तर प्रदेश 3573 और पश्चिम बंगाल में 2063,त्रिपुरा152, तेलंगाना  1275और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में सोमवार को एक दिन में ही कोरोना के 800 नए केस सामने आए। यह एक दिन में सामने आने वाली सबसे बड़ी संख्या है। अब तमिलनाडु में दिल्ली से भी ज्यादा मामले हो गए हैं और पूरे देश में यह महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया है। तमिलनाडु में अब 8002 केस हो चुके हैं, वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 7233 का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.