लॉकडाउन में घरवालों का पेट भरने के लिए साइकिल पर सब्‍जी बेच रही थी स्कूली बच्ची, फिर पुलिसवालों ने किया वो काम…

0

गुवाहाटी : एन पी न्यूज 24- कोरोना काल में डेली कमाने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान है। लॉकडाउन के कारण लोग बाहर नहीं जा पा रहे है। उन्हें कामकाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में एक बेटी अपने घरवालों का पेट भरने के लिए साइकिल पर सब्‍जी बेचने निकल पड़ी है। जानकारी के  मुताबिक, जनमोनी गोगोई नाम की बच्ची इस समय में अपने घर का लालन-पालन करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचती है।

डिब्रूगढ़ जिले में बोगीबील क्षेत्र के सप्तकती घोगोरा गाँव की रहने वाली जनमोनी गोगोई अपने बूढ़े पिता सहित अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए साइकिल पर घर-घर जाकर सब्जियाँ बेचती हैं। उसके पिता पिछले आठ सालों से बीमार हैं। जनमोनी ने डिब्रूगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। दूसरों की तरह उनका सपना भी उच्च शिक्षा हासिल करने का था।

 

 

 

 

 

बच्ची के इस जज्बे को देखते हुए डीजीपी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए डिब्रूगढ़ पुलिस और DYSP मुख्यालय ने छोटी उद्यमी को एक मोपेड / बाइक भेंट की है। जिसके बाद हर तरह इसकी तारीफ हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.