विदेश से आने वाले यात्रियों के हाथ पर  लगेगा ‘होम क्वारंटाइन’ का मुहर 

-कोरोना से निपटने महाराष्ट्र सरकार का अहम फैसला

0

-पहचान में होगी आसानी, उपचार में भी नहीं होगी दिक्कत
मुंबई. एन पी न्यूज 24  देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और देश में अभी तक सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। कुल 39 मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए कोरोना से निपटने के लिए उद्धव सरकार ने खास तैयारी की है। विदेश से आने वाले मुसाफिरों पर सरकार की सख्त नजर है। कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोककर अब उनके हाथों पर मुहर लगाए जाएंगे और उन्हें ‘होम क्वारंटाइन’ किया जाएगा।

यह प्रक्रिया पहचान में आसानी करने के लिए किया गया है। जरूरत के हिसाब से उन्हें आगे उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। ये ठप्पा विदेश से लौटने वाले हर भारतीय को लगानी होगी। इस मुहर में लिखा है- प्राउड टू प्रोटेक्ट मुंबईकर, होम क्वारंटाइन, 30 मार्च 2020। मतलब स्पष्ट है कि विदेश से आने वाले लोगों को 30 मार्च तक होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उनको किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, हम हवाई अड्डों के आस-पास भी बुकिंग कर रहे हैं। जो लोग मुफ्त में क्वारंटाइन का फायदा उठाना चाहते हैं, वे सेवन हिल्स जा सकते हैं या अगर वे पैसा देने के लिए तैयार हैं तो उन्हें इसका खर्च वहन करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.