चीन में जांच टीम भेजना चाहता है अमेरिका, ट्रंप ने कहा-कोरोना की सही जानकारी न देने से हम नाखुश

0

वाशिंगटन. एन पी न्यूज 24 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने के लिए अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने चीन से काफी पहले बात की थी कि वह बताए कि वहां क्या हो रहा है। हम वहां जाना चाहते हैं। हम यह देखना चाहते हैं कि वहां क्या चल रहा है। मैं व्यापार वार्ता से बेहद खुश था, बहुत खुश था और फिर जब हमें इस प्लेग के बारे में पता चला और मैं तब से खुश नहीं हूं। उनका यह बयान उस समय आया है, जब दुनिया भर में 165,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 41,000 अमेरिकी हैं। रविवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस को प्लेग बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चीन से खुश नहीं हैं। पिछले साल दिसंबर में चीन के मध्य शहर वुहान से यह महामारी उभरी थी।

निराश जाहिर कर चुके हैं ट्रंप : दरअसल, अमेरिका ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि कहीं यह बेहद खतरनाक वायरस वुहान की कोरोना लैब से तो ‘बाहर नहीं आया है। ट्रंप बार-बार कोरोना वायरस से निपटने के चीन के तरीकों पर निराशा जाहिर कर चुके हैं। वह यह कह चुके हैं कि इस संकट से निपटने में बीजिंग ने वाशिंगटन के साथ शुरुआत में न तो सहयोग किया और न ही पारदर्शिता बरती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.