लंदन : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब धीरे-धीरे स्वास्थ्य हो रहे है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर लाया गया है। इसकी जानकारी डाउनिंग स्ट्रीट ने गुरुवार शाम को दी। जानकारी देते हुए कहा गया कि ‘प्रधानमंत्री आज शाम आईसीयू से वापस वार्ड में आ गए जहां उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी।’

जानकारी के मुताबिक, जॉनसन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। बता दें कि उन्हें सोमवार की रात लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भेजा गया था। इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर बताया कि ‘बड़ी न्यूज है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को तुरत आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया गया है। जल्द ठीक हो जाइये बोरिस।’
Great News: Prime Minister Boris Johnson has just been moved out of Intensive Care. Get well Boris!!!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 9, 2020
गौरतलब है कि फिलहाल बोरिस जॉनस की हालत खराब होने के चलते ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने फिलहाल उनका कार्यभार संभाला हुआ है। ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 881 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।
#BREAKING US #Coronavirus death toll jumps to over 15,000: Johns Hopkins tally pic.twitter.com/Q9wJQKfvUM
— AFP News Agency (@AFP) April 9, 2020
Leave a Reply