Coronavirus : कोरोना पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आए ICU से बाहर

0

लंदन : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब धीरे-धीरे स्वास्थ्य हो रहे है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर लाया गया है। इसकी जानकारी डाउनिंग स्ट्रीट ने गुरुवार शाम को दी। जानकारी देते हुए कहा गया कि ‘प्रधानमंत्री आज शाम आईसीयू से वापस वार्ड में आ गए जहां उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी।’

जानकारी के मुताबिक, जॉनसन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। बता दें कि उन्हें सोमवार की रात लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भेजा गया था। इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर बताया कि ‘बड़ी न्यूज है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को तुरत आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया गया है। जल्द ठीक हो जाइये बोरिस।’

 

 

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि फिलहाल बोरिस जॉनस की हालत खराब होने के चलते ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने फिलहाल उनका कार्यभार संभाला हुआ है। ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 881 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.