बड़ी खबर : ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना के चपेट में, कोरोना टेस्ट पॉसिटिव  

0

लंदन : एन पी न्यूज 24 – कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 71 साल के प्रिंस चार्ल्स टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की है। जिसमें यह भी बताया गया है कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है।

बता दें कि ब्रिटेन में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब ब्रिटिश राजघराने में भी यह मामला सामने आया है। प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव पाते ही उन्हे और उनकी पत्नी कैमिला भी आइसोलशन में रखा गया है। गौरतलब हो कि ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 422 हो गयी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1427 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8077 हो गयी है। ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के कारण 87 लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.