कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में कनाडा का साथ दे रहा है एक भारतीय

0

 टोरोंटो . एन पी न्यूज 24 – कनाडा के शोधकर्ताओं की एक टीम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उसका इलाज ढूंढने में लगी हुई है। इस टीम में एक भारतवंशी  अरिंजय बनर्जी भी शामिल हैं। भारतवंशी अरिंजय मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिसीज रिसर्च में पोस्ट डॉक्टोरल छात्र हैं। वे कोरोना वायरस और चमगादड़ों के मामलों के विशेषज्ञ हैं।

उनकी टीम लैब में जो परीक्षण करेगी उसकी मदद से वैज्ञानिकों को इस वायरस के मरीजों का बेहतर इलाज, परीक्षण, इंजेक्शन बनाने और जीव विज्ञान की बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। टीम ने हाल ही में दो मरीजों के नमूनों से वायरस को पृथक (आइसोलेट) किया है।  शोधकर्ताओं का कहना है कि वायरस को पृथक करने से महामारी के इलाज करने में मदद मिलेगी। बनर्जी ने कहा, ‘अब जब हमने SARS-CoV-2 वायरस को अलग कर दिया है (कोविड-19 के लिए जिम्मेदार) तो हम इसे अन्य शोधकर्ताओं के साथ साझा करेंगे और इस टीम वर्क को जारी रखेंगे।’ अरंजिय की टीम में सन्नीब्रूक अस्पताल के डॉक्टर रॉब कोजाक और डॉक्टर कैरन मोसमैन, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के फेलो रिसर्चर डॉक्टर समीरा मुबारेका शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.