अमेरिका ने डेवलप की कोरोना वायरस की वैक्सीन! ट्रंप का दावा- इंसानों पर हुआ टेस्ट, सकारात्मक संकेत मिले 

0

एन पी न्यूज 24 – -कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. अमेरिका ने जानलेवा कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा यह  जानकारी दी गई है.

ट्रंप ने एक कॉन्फ्रेंस में बताया कि, हम वैक्सीन तैयार करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. इसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इस तैयार वैक्सीन का हमने इंसानों पर प्रयोग (परिक्षण) किया है, जिसके काफी सकारात्मक संकेत प्राप्त हुए हैं.

ट्रंप ने आगे कहा कि इतिहास में ये पहली बार है,जब इतनी तेजी से कोई वैक्सीन डेवलप की गई हो. हमें जल्द ही कोरोना पर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

साथ ही उन्होंने आशा जताई कि इसके सफल परिक्षण से जल्द ही बाजार में छाई सुस्ती दूर होगी और बाजार नई ऊंचाईयां छू सकेगा.

हालांकि ट्रंप ने अपने सभी नागरिकों से फिलहाल कोरोना से पूरी सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित न होने और बाहर का खाना न खाने की सलाह भी दी है.

बता दें कि अमेरिका में अभी तक कोरोना ने कुल 87 लोगों की जान ले ली है. वहीं गत 24 घंटों में अमेरिका में 19 नई मौतें हुई है. अभी भी अमेरिका में 4 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

वहीं पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से 7 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.