खास्ताहाल पाक की खास पेशकश- गवर्नर हाउस में करें शादी

0

करांची. एन पी न्यूज 24 – जो लोग ऐतिहासिक स्थानों पर शादी, कॉर्पोरेट कार्यक्रम या अन्य समारोह को आयोजित करके अपने पलों को यादगार बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके पास अब अपने सपनों को साकार करने का अवसर है, मगर पाकिस्तान में।  सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए पंजाब के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर ने घोषणा की है कि शादी समारोह व अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए गवर्नर हाउस के दरवाजे खोले जाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सहारा देने और सरकार पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए इमरान खान की संघीय सरकार सरकारी खर्चो को कम करने के साथ ही तरह-तरह के उपाय कर रही है। यह फैसला भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। गवर्नर हाउस में  एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सरवर ने घोषणा की कि इमारत का लॉन कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए 10 लाख रुपये प्रति समारोह के दाम पर उपलब्ध है। इसके अलावा दरबार हॉल में किसी भी प्रकार के समारोह की मेजबानी पांच लाख रुपये में की जा सकती है। शादी समारोह की फोटोग्राफी (वेडिंग शूट) को 50,000 और कमर्शियल फोटो शूट के लिए 10 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही गवर्नर हाउस में गाइड द्वारा निर्देशित पर्यटन भी शुरू किया गया है, जो शनिवार और रविवार को 10 व्यक्तियों के समूह के लिए उपलब्ध हो सकेगा।सरवर ने कहा, “हमें विश्वास है कि इस व्यावसायिक योजना से गवर्नर हाउस को अपना बोझ कम करने में मदद करेगी। इनसे हुई सभी कमाई सीधे पाकिस्तान सरकार के खाते में जमा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.