नई संचार क्रांति…बीएसएनएल और स्टेट बैंक आए साथ-साथ

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – खास योजना और जनहित को देखते हुए बीएसएनएल और स्टेट बैंक साथ-साथ मैदान में उतरे हैं।भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म भारत इंस्टापे InstaPay) लॉन्च किया है। भारत इंस्टापे के जरिए बीएसएनएल के पार्टनर कंपनी के ऑफिस गए बिना जरूरी पेमेंट कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए एक बार ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवाना होगा। पेमेंट के लिए चैनल पार्टनर्स को एक खास कोड मिलेगा जो कि उसकी आईडी होगी। बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में ग्राहकों को हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।  इस प्लान में रोज 100 मैसेज भेजने की भी सुविधा है। अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म को लेकर बीएसएनएल का मकसद पार्टनर के काम को आसान करना है। भारत इंस्टापे के जरिए पार्टनर्स समय पर पेमेंट कर सकेंगे। ऐसे में ऑफिस जाने में उनका वक्त जाया नहीं होगा। इसकी लॉन्चिंग पर डायरेक्टर विवेक बंजाल ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस पार्टनर की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.