INDvsNZ : अश्निन या जडेजा ? पंत या साहा ? शास्त्री ने दिए सभी सवालों के जवाब

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद क्राइस्टचर्च में कल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। ऐसे में टीम के कोच रवि शास्त्री ने स्पिनर रविचंद्रन अश्निन के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।  शास्त्री ने कहा है कि रविचंद्रन अश्निन आने वाले समय में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहते हैं।

शास्त्री ने कहा कि जडेजा और अश्निन में से किसे अंतिम एकादश में शामिल किया जाए इस बारे में हम फैसला मैच से पहले करेंगे। अश्निन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन हमें एक बात सुनिश्चित करनी होगी कि सही परिस्थिति के अनुरूप सही टीम का चयन करेंगे। टीम के हेड कोच ने आगे कहा, एक स्पिनर मैच में कितना योगदान कर सकेगा इस बात का आकलन करना जरूरी है। अबको सभी पहलुओं पर गौर करना होगा क्योंकि दूसरी पारी भी अहम है। इसके साथ उनकी बैटिंग और फील्डिंग भी।’

रिद्धिमान साहा पर रिषभ पंत पर रवि शास्त्री ने कहा कि भारत में स्पिन के लिए मददगार विकेटों पर हम साहा को टीम में रखना चाहते हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर वो सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। लेकिन जब आप यहां( न्यूजीलैंड) आते हैं। यहां ज्यादा स्पिन गेंदबाजी नहीं होती है। सबका ज्यादा जोर तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर होता है। निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज होने की वजह से रिषभ को फायदा मिला और उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिली।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.