शाहरुख खान की सास के फार्म हाउस पर लगी 3 करोड़ रुपए की पेनल्टी, जानें क्या है मामला

0

एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सास सविता छिब्बा और साली नमिता छिब्बा इन दिनों मुश्किल में हैं. उन पर बॉम्बे टेनेंसी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है, जिसकी भरपाई के लिए उन्हें 3 करोड़ 9 लाख रुपये पेनल्टी जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाल के अलीबाग स्थित आलिशान बंगले को लेकर यह विवाद उपजा है.  डेजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर नमिता छिब्बा पर आरोप है कि खेतीबाड़ी की जमीन पर यह बंगला बनाया गया है. इसके लिए 29 जनवरी 2018 को कलेक्टर विजय सूर्यवंशी द्वारा एक नोटिस भी भेजा गया था. साथ ही पुराने फार्महाउस को ध्वस्त कर इस स्थान पर नए फार्महाउस का निर्माण किया गया, जो कि बॉम्बे टेनेंसी एक्ट के सेक्शन 63 का उल्लंघन करता है. मामले की कुछ सुनवाइयों के बाद 20 जनवरी 2020 को एक आदेश में इसे उल्लंघन बताया गया और 3 करोड़ 9 लाख रुपये पेनल्टी लगाई गई है.

बता दें कि इस आलिशान बंगले का निर्माण साल 2008 में हुआ है. यहां पर शाहरुख़ अपना 52 वें बर्थडे सेलिब्रेट कर चुके हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड पार्टीज के लिए भी यह फार्म हाउस फेमस है.

हालाँकि इस मामले पर शाहरुख़ ने फ़िलहाल दूरी बना रखी है. क्योंकि अभी तक उनकी इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.