‘इस’ गेंदबाज पर लग सकता का बैन, पाया गया संदिग्ध एक्शन

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया ने हालही में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया। इन दिनों वेस्टइंडीज टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है। टीम एक जुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जिससे टीम मैनजमेंट और वेस्टइंडीज फैंस काफी परेशान है। इस बीच वेस्टइंडीज टीम के लिए एक और परेशानी सामने आई है। दरअसल जमैका टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने चकिंग (अवैध गेंदबाजी) की जिसकी शिकायत की गई है। ये आरोप वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट पर लगा है। उन पर संदिग्ध एक्शन का आरोप लगा है।

गौरतलब हो कि क्रेग ब्रेथवेट एक पार्ट टाइम गेंदबाज हैं, वो ऑफ स्पिन करते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि उनके एक्शन की शिकायत की गई हो। साल 2017 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत की गई थी लेकिन स्वतंत्र विश्लेषण के बाद उन्हें गेंदबाजी की इजाजत मिल गई।  ब्रेथवेट को 14 सितंबर तक आगे के परीक्षण की रिपोर्ट सौंपनी होगी। परीक्षण के नतीजे आने तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की इजाजत होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.