Pune Court News | गणेश पेठ खुन हत्या मामले में आंदेकर गिरोह के दो लोगों से सहित तीन की महीने भर में जमानत मंजूर

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Court News | मारपीट का गुस्सा मन में रखकर गिरोह ने सिद्धार्थ हादगे पर कोयते से हमला कर हत्या कर दी थी. यह घटना 20 नवंबर 2023 की मध्य रात्रि साढ़े 12 से पौने 1 बजे के दौरान गणेश पेठ (Ganesh Peth Pune) के काजी बिल्डिंग के टेरेस पर हुई थी. इस मामले में आरोपी ललित पवन वंगारी, वैभव शहापुरकर व यश चव्हाण की अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश वी.डी. निंबालकर (Judge V.D. Nimbalkar) ने जमानत मंजूर कर ली है. वैभव शहापुरकर और यश चव्हाण आंदेकर (Andekar Gang) गिरोह से जुड़े है. अपराध के बाद एक महीने के अंदर उनकी जमानत मंजूर हो गई है. (Bail In Murder Case)

क्या है मामला?

तुषार कुंदर और सिद्धार्थ नंदकुमार हादगे में 2021 में झगड़ा हुआ था. उस वक्त हादगे ने तुषार व उसके भाई आशीष कुंदुर पर हमला किया था. इसका गुस्सा दोनों के मन में था. इस बीच हर्षल पवार शेर-ए-पंजाब बार जा रहा था तभी हादगे व उसके साथ अक्षय अमराले ने उसे बुलाया. हादगे ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की. हादगे के कब्जे से छूटकर हर्षल घर आया. उसने मारपीट की बात बताई. इसके बाद हर्षल पवार, आशुतोष वर्तले, प्रथमेश कांबले, प्रतिक करपेकर, समर्थ वर्दैकर, भाऊ आशीष कुंदुर, वैभव शहापुरकर, आयुष बिडकर, ललित वंगारी, यश चव्हाण सभी शिवरामदादा तालीम के पास की इमारत के पास गए. वहां पर सिद्धार्थ हादगे पर हमला किया और आशितोष वर्तले द्वारा लाए गए पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या मामले में आरोपी ललित पवन वंगारी, वैभव शहापुरकर व यश चव्हाण को गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में है. आरोपी ने एड् मिथून चव्हाण (Adv Mithun Chavan) के जरिए कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. एड् चव्हाण द्वारा दी गई दलील को मानते हुए कोर्ट ने ललित वंगारी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, कोंढवा परिसर की घटना

Pune Kothrud Crime | पुणे : कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से शारीरिक सुख की मांग, आईटी इंजीनियर पर केस दर्ज

Ramdas Athawale On Mahayuti | पुणे: महायुति से मैं नाराज हूं, अगले तीन दिन में निर्णय लूंगा, रामदास आठवले की चेतावनी

Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें

Pune Sinhagad Road Crime | नाबालिग बेटों को गाड़ी देने पर अभिभावकों के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस ने दर्ज किया केस

Khandve Nagar Wagholi Crime | पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.